
जी.पी. दुबे
97210 711 75
निर्दयी मां ने नवजात को फेंका झाड़ियां में
बस्ती 30 अगस्त 24
ऐसी निर्दयी मां जिसने अपने कलेजे के टुकड़े को पैदा होने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया |

लोगों ने बच्चों की रोने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी |
सूचना पाकर तुरंत प्रभारी चौकी इंचार्ज महसों तथा पुलिस पहुंची और नवजात बच्ची को झाड़ियों से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है |

मामला लालगंज थाना के महसों पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम दसकोलवा का है, जहां बेरहम मां द्वारा बच्ची को पैदा होने के बाद झाड़ियों में फेक दिया |
वही गांव वालों का कहना है कि सुबह के समय अंधेरे में ही कोई नवजात बच्ची को फेंक गया होगा |

