Gyan Prakash Dubey


5 साल की मोहब्बत, मंदिर में फेरे और फिर SP दफ्तर में गुहार: बस्ती का प्रेमी जोड़ा सुरक्षा की तलाश में
बस्ती 6 जनवरी 26।
कलवारी थाना क्षेत्र का एक प्रेम विवाह इन दिनों जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले पांच वर्षों से एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार एक प्रेमी युगल ने तमाम सामाजिक और पारिवारिक बाधाओं को दरकिनार करते हुए देवरिया के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह रचा लिया। हालांकि, परिजनों के विरोध के चलते नवविवाहित जोड़े को अब अपनी जान का डर सता रहा है, जिसके बाद वे सुरक्षा की मांग लेकर सीधे पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय जा पहुंचे।
परिजनों की नाराजगी और सुरक्षा की चिंता
युवती आंचल और युवक कृष्ण कुमार ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए स्पष्ट किया कि वे दोनों बालिग हैं और उन्होंने अपनी मर्जी से जीवनसाथी चुना है। प्रेमी युगल का कहना है कि उनके परिजन इस विवाह के खिलाफ हैं और उन्हें डर है कि परिवार के लोग उनके साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं। अपनी सुरक्षा और कानूनी संरक्षण के लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
पुलिस की कार्रवाई और निष्पक्ष जांच
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। अधिकारियों के निर्देश पर युवक और युवती के बयान अलग-अलग दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि यह विवाह किसी दबाव में तो नहीं किया गया। जांच में यह भी बात सामने आई है कि युवती पक्ष की ओर से युवक पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है, जिसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
“युवक और युवती दोनों बालिग हैं। भारतीय कानून उन्हें अपनी पसंद का जीवनसाथी चुनने का पूरा अधिकार देता है। हमारी प्राथमिकता कानून-व्यवस्था बनाए रखना है और किसी भी पक्ष को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”
— सत्येंद्र भूषण तिवारी, सीओ सदरकानूनी प्रक्रिया और आश्वासन
इससे पहले भी प्रेमी जोड़े ने क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर को अपनी मर्जी से विवाह करने का शपथ पत्र सौंपा था। फिलहाल, पुलिस ने नवविवाहित जोड़े को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। प्रशासन का कहना है कि यदि किसी भी पक्ष की ओर से धमकी या हिंसा की कोशिश की जाती है, तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS

