
जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
कल से पान मसाला और तंबाकू एक साथ नहीं बेच सकेंगे दुकानदार
उत्तर प्रदेश में 1 जून से पान मसाला और तंबाकू बेचने वाली दुकानदारों के लिए मुसीबत पैदा होने वाली है |
दुकानदार अब पान मसाला तथा तंबाकू एक साथ नहीं बेच सकेंगे |
जो दुकानदार पान मसाला बेचेगा वह तंबाकू नहीं बेचेगा |
वही आप पान मसाला और तंबाकू खाने वाले लोगों को भी पान मसाला एक जगह से और तंबाकू दूसरी जगह से लेना पड़ेगा |
पान बेचने वाले दुकानदार अब केवल मीठा पान बेच सकते हैं यदि वह तंबाकू वाला पान बेचना चाहेंगे तो उन्हें खाद्य विभाग से इसके लिए अलग से लाइसेंस लेना पड़ेगा |
अधिसूचना के अनुसार पान मसाला तथा तंबाकू बनाने दोनों एक साथ बना रही हैं तथा दुकानदार एक साथ पान मसाला तथा तंबाकू का भंडारण एवं बिक्री कर रहे हैं |
यह माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मूल भावना के अनुरूप नहीं हो रहा है |
जो दुकानदार पान मसाला तथा तंबाकू दोनों एक साथ बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी |
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
ज्ञान प्रकाश दुबे…. 97210 711 75

