उत्तर प्रदेश में कल से पान मसाला तथा तंबाकू एक साथ नहीं बेच सकेंगे

जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS

कल से पान मसाला और तंबाकू एक साथ नहीं बेच सकेंगे दुकानदार

उत्तर प्रदेश में 1 जून से पान मसाला और तंबाकू बेचने वाली दुकानदारों के लिए मुसीबत पैदा होने वाली है |
दुकानदार अब पान मसाला तथा तंबाकू एक साथ नहीं बेच सकेंगे |
जो दुकानदार पान मसाला बेचेगा वह तंबाकू नहीं बेचेगा |
वही आप पान मसाला और तंबाकू खाने वाले लोगों को भी पान मसाला एक जगह से और तंबाकू दूसरी जगह से लेना पड़ेगा |
पान बेचने वाले दुकानदार अब केवल मीठा पान बेच सकते हैं यदि वह तंबाकू वाला पान बेचना चाहेंगे तो उन्हें खाद्य विभाग से इसके लिए अलग से लाइसेंस लेना पड़ेगा |
अधिसूचना के अनुसार पान मसाला तथा तंबाकू बनाने दोनों एक साथ बना रही हैं तथा दुकानदार एक साथ पान मसाला तथा तंबाकू का भंडारण एवं बिक्री कर रहे हैं |
यह माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मूल भावना के अनुरूप नहीं हो रहा है |
जो दुकानदार पान मसाला तथा तंबाकू दोनों एक साथ बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी |

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

ज्ञान प्रकाश दुबे…. 97210 711 75

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *