

जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
महंगाई, आम जनता और सरकार
बस्ती जुलाई 24.
👉 जुलाई का महीना चल रहा है, सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं | गरीबों के घर प्रयोग होने वाला आलू भी 35 से 40 रुपए किलो बिक रहा है, प्याज नें भी अर्थशतक पर कर लिया है | टमाटर का तो पूछिए ही नहीं वह तो शतक के करीब पहुंच चुका है बस एक-दो दिन की देरी है शक भी पूरा हो जाएगा | बाजार में कोई भी सब्जी चाहे तरोई हो, अरवी हो, भिंडी,करेला, परवल सहित कोई भी सब्जी बाजार में 70 रुपए किलो से कोई भी कम नहीं है |
अब सरकारी नौकरी करने वाला तो आराम से इन सब्जियों के भाव को अफोर्ड कर सकता है परंतु रोजाना 300 से 400 रुपए कमाने वाला व्यक्ति जिसको या भरोसा नहीं है कि उसको आज काम मिला है कल भी मिलेगा वह इन सब्जियों के दाम को कैसे अफोर्ड कर पाएगा |
👉अब आम आदमी बेचारा इस जुलाई के महीने में बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवाये, थोड़ी बहुत जो खेती उसके पास है उसमें भर्ती लगाये, इस सीजन में बीमारियां बहुत होती हैं उसकी की दवा करवाये, बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए लंच की व्यवस्था करें उनके ड्रेस कॉपी किताब की व्यवस्था करें |
खाने में दाल,तेल, सब्जी मसाले, गैस सब महंगा अब बेचारा वह करें तो क्या करें |
👉 सरकार क्या कर रही है, सरकार कहती है मैंने आयुष्मान कार्ड बनवा दिया जाओ फ्री में दवा करवा लो | अब आदमी को सर दर्द हो रहा है हल्का बुखार है पेट में हल्का दर्द है उसके लिए आयुष्मान कार्ड लेकर वह कहां जाए |
सरकार ने केरोसिन बंद कर दिया, अब आम आदमी को बिजली का बिल तो भरना ही है चाहे वह जिस समय पर जरूरत है उसे समय रहे या ना रहे |
उस पर तुर्रा यह की इसी खर्चे समय में जब आदमी महंगाई और खर्चे से मार रहा है, सरकार कहती है जो गैस का ई केवाईसी करवाओ, राशन कार्ड का ई केवाईसी करवाओ, हम तुम्हें 2000 देते हैं खेत तुम्हारे नाम है लेकिन उसको जो वेरीफाई करवाओ|
2014 से मोदी सरकार आने के बाद अगर एक महीना बीत जाता है तो दूसरा महीना तो नहीं बीतता की सरकार का फरमान आ जाता है जो फला ऑन लाइन करवाओ | अब आप आदमी अपना मजदूरी करके पैसा कमाने की कोशिश करें या की रोजाना दौड़कर ऑनलाइन करवाए | उसे पर नेटवर्क और सर्वर डाउन रहता है | एक ऑनलाइन करवाने में चार-पांच दिन दौड़ना पड़ता है तब कहीं जाकर एक ऑनलाइन हो पता है
👉 सरकारी कर्मचारी रोजाना अपनी सैलरी और महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए प्रदर्शन करेंगे सरकार उनका सैलरी और महंगाई भत्ता बढ़ाएगी उसकी मार आम आदमी पर पड़ती है |
उसे पर आम आदमी कोई काम करवाने सरकारी विभाग में जाए तो बगैर नजराना एक काम नहीं हो सकता | अगर आप नजराना नहीं देते तो या तो आपका वह काम होगा नहीं या 1 दिन का काम कई सालों में होगा और अंत में आप निराश होकर घर बैठ जाएंगे |
👉 महंगाई के मार से मर रहा आम आदमी, सब ए सी में बैठकर डंडा चला रहे हैं|
👉 सरकार की नजर में सुधार सबसे ज्यादा जरूरी है, और वह आम आदमी को सबसे ज्यादा सुधार रही है | आवास दे दिया, कितना पैसा मैंने दिया उतना पैसा तुम लगा दो कर्ज लेकर , एक आदमी को 2किलो गेहूं 3 किलो चावल दे रहा हूं | आवास में बैठकर गेहूं से चावल और चावल से गेहूं खाओ | जब कर्ज बढ़ जाएगा तो फांसी लगा लेना?
तुम्हारा राशन कार्ड में पांच व्यक्ति हैं लेकिन तुम्हारा आयुष्मान कार्ड नहीं बनेगा पहले तुम 6 हो जाओ |
अब सरकारी तरफ कहती है जनसंख्या कम करो दूसरी तरफ जनसंख्या बढ़ाने वालों को सारी सुविधा देती है
महंगाई की मार आम आदमी बेहाल गरीबों के हित में सरकार कंगाल

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें…
जी.पी. दुबे
97210 711 75
कॉल करें या व्हाट्सएप करें
