जी.पी. दुबे
97210 71175
NGV PRAKASH NEWS
जम्मू कश्मीर में गरमी नें तोड़ा 132 वर्षों का रिकॉर्ड
श्रीनगर जम्मू……..
घाटी में इस वर्ष मानसून की शुरुआत भले ही अच्छी हुई है लेकिन जुलाई के महीने मैं बारिश न होने और सूखा पड़ जाने की वजह से ही इन दो महीनों में घाटी में औसत से 60 प्रतिशत से भी कम बारिश रिकार्ड की गयी |
जून और जुलाई महीने में श्रीनगर में औसतन 120.5 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस वर्ष मात्र 37.7 मिलीमीटर बारिश हुई।
लगातार सूखे मौसम के कारण से घाटी में प्रचंड गर्मी पड़ी, जिससे वहां का जनजीवन बहुत प्रभावित हुआ।
घाटी की प्रमुख नदी झेलम समेत घाटी के अधिकांश जलस्रोतों में जलस्तर काफी कम हो गया।
झेलम में 35 प्रतिशत पानी कम हो गया।
इस बीच राहत की बात यह है कि मौसम विभाग के अनुसार 10 अगस्त तक प्रदेश में लगभग हर दिन वर्षा होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है ।
मौसम विभाग के अनुसार इन दो महीने में घाटी में औसत से 60.67 प्रतिशत कम वर्षा हुई। इनमें श्रीनगर में 69 प्रतिशत, अनंतनाग में 60, बड़गाम में 71, बांडीपुर में 73, कुपवाड़ा में 65, कुलगाम में 75, बारामूला में 59, गांदरबल में 58 प्रतिशत, पुलवामा में 61 और शोपियां में 85 प्रतिशत कम वर्षा रिकार्ड हुई।
जून और जुलाई में घाटी में मौसम लगभग शुष्क रहा, जिससे श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में तापमान सामान्य से कई डिग्री ऊपर बना रहा और समूची घाटी में प्रचंड गर्मी पड़ी। श्रीनगर में तो गर्मी ने 132 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया और जिले में तापमान 36 डिग्री के ऊपर चला गया था।
👉समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
*9721071175*
*NGV PRAKASH NEWS*