
*फूफा ने भतीजी को बनाया अपना शिकार*
हल्द्वानी.
रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है
जहां फूफा ने अपने नाबालिग भतीजी को ही हवस का शिकार बना डाला |
लड़की किसी तरह फूफा के चंगुल से छूट कर पुलिस के पास पहुंची और मामले की शिकाय़त की |
यहां बता दें कि फूफा अपनी 16 साल की भतीजी को नौकरी दिलाने का झांसा देकर हल्द्वानी लेकर जा रहा था |
इसी बीच रास्ते में उसकी नीयत डोल गई और फूफा ने टांडा जंगल में ले जाकर भतीजी के साथ दुष्कर्म किया |
पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है |


