
बेखौफ़ अपराधी
उत्तर प्रदेश में इस कदर अपराधी बेखौफ है इसका उदाहरण लखनऊ उन्नाव मार्ग पर देखने को मिला जहां अपराधियों ने हाईवे पर बीच सड़क पर हत्या कर उसकी लाश को हाईवे के डिवाइडर पर लगे खंभे पर टांग दिया |
वहीं लोगों ने जब बिजली के खंभे पर लटकी लाश को देखा तो लोगों में सनसनी फैल गई और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी |
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को खंभे से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
पुलिस मामले की जांच के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्डिंग को खंगाल रही है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ कानपुर हाईवे पर किला चौकी के अंतर्गत नवीन मंडी पुल के पास डिवाइडर के बीच लगे खम्भे पर सुबह के समय लोगों ने एक लगभग 40 वर्षीय युवक की लाश लटकी देखी |
वही इस तरह लाश को लटके देख लोगों में हड़कंप मच गया |
मौके पर पहुंची कोतवाली वह दही थाना की पुलिस ने लाश को नीचे उतारा तो लाश के सर से खून निकल रहा था |
जिससे लोगों ने अंदाजा लगाया कि हत्या करने के बाद लाश को लाकर खंभे से टांग कर फांसी का रूप दिया गया है |
पुलिस ने लाश की पहचान कराने की कोशिश की मगर लाश की पहचान नहीं हो सकी |
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि हत्या के कई पहलुओं पर जांच की जा रही है जल्दी पुलिस मामले का खुलासा करने में सफल होगी |

