*1 महीने से बंद पड़ा था घर*
दरवाजा तोड़कर आराम से चोरी को दिया अंजाम
बस्ती 17 सितंबर 24.
कोतवाली थाना क्षेत्र के बभनगांवा मोहल्ले में चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर रखा कपड़ा,पंखा, बर्तन, वीसीआर सहित अन्य सामानों को उठा ले गए |
16 सितंबर 24 को जब घर की साफ सफाई करने के लिए अमर ज्योति वर्मा पहुंची तो वह हक्का-बक्का रह गई |
उन्होंने देखा कि पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा है अलमारी टूटी पड़ी है,,बक्सा का ताला तोड़कर उसका भी सामान बिखरा पड़ा है तथा पूरा घर अस्त-व्यस्त अवस्था में है |
उन्होंने तत्काल इसकी सूचना घर के अन्य सदस्यों को दी |
घर के सदस्य जब पहुंचे तो तो उन लोगों ने देखा कि सारा सामान जिस तरह अस्त-व्यस्त पड़ा है इधर-उधर फेंका है उससे लग रहा था कि चोरों ने बड़े इत्मीनान के साथ एक-एक समान खोलकर निकाल कर देखा है |
अमर ज्योति वर्मा ने बताया कि क्योंकि हम लोग का परिवार और भी जगह घर बनवाकर तथा लखनऊ में रहता है इसलिए हम लोग का आना-जाना लगा रहता है |
घर के एक सदस्य को कैंसर की बीमारी हो जाने कारण उसकी दवा करवाने के लिए हम लोग इधर काफी दिनों से लखनऊ रह रहे थे |
बीच-बीच में आकर घर की देखभाल साफ सफाई करके चले जाते थे लेकिन इधर लगभग एक महीने से हम लोग नहीं आ पाए थे |
और जब साफ सफाई के लिए आए तो घर की यह हालत देकर हम लोग दंग रह गए |
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई और सूचना के बाद डायल 112 तथा चौकी से दो कांस्टेबल आए हुए थे जो घटनास्थल देखकर चले गए |
मामले में लिखित प्रार्थना पत्र द्वारा अमर ज्योति वर्मा पुत्र स्वर्गीय विभूति भूषण वर्मा निवासी बभनगांवा पोस्ट गांधीनगर थाना कोतवाली बस्ती द्वारा थाना कोतवाली पर दे दी गई है |
प्रार्थना पत्र में अमर ज्योति वर्मा ने कहा है कि उनके भाई तथा उनका मकान मोहल्ले में और जगह है तथा लखनऊ में भी मकान है जिसके कारण वह लोग वहां आया जाया करते हैं तथा पिछले कुछ महीनो से चिकित्सीय कार बस वह लोग लखनऊ ज्यादातर रहते हैं | लेकिन बीच-बीच में आकर घर की साफ सफाई करते हैं |
इस बीच घर को खाली प्रकार अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखा घरेलू सामान वीसीआर, पंखा,कपड़े, साड़ियां,बर्तन तथा हानि घरेलू सामान को चुरा ले गए |
वही इस बारे पर प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विजय कुमार दुबे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी |