
जी.पी. दुबे
क्या यही है सपा का पी डी ए कार्यवाहक जिला अध्यक्ष पर दर्ज हुआ मुकदमा
प्रतापगढ़ 22 सितंबर 24.
सपा के पी डी ए को सपा के कार्यकर्ता ही ध्वस्त करने में लगे हैं |
समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता रैयापुर निवासी राकेश सरोज को मोबाइल पर जाति सूचक गाली देते हुए मारने की धमकी दे डाली |
सपा नेता राकेश सरोज के तहरीर पर कुंडा पुलिस ने एससी एसटी समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है |
गुलशन कुमार यादव द्वारा अपनी ही पार्टी के दलित नेता के साथ गाली गलौज से विपक्षी पार्टियों को समाजवादी पार्टी के पी डी ए पर उंगली उठाने का मौका दे दिया है |
यहां बताते चलें कि दलित उत्पीड़न के मामले में गुलशन कुमार यादव के भाई छविनाथ यादव भी जेल की सजा काट रहे हैं |
वहीं लोगों का कहना है कि दलितों का वोट लेने के लिए पी डी ए का नारा देने वाली समाजवादी पार्टी के अंदर ही जब दलित कार्यकर्ता की कोई इज्जत नहीं है तो बाकी दलितों का समाजवादी पार्टी कैसे इज्जत करेगी |



