जी. पी. दुबे
स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के डॉक्टर की लाश मिली कार में
प्रयागराज 29 सितंबर 24
स्वरूप रानी अस्पताल के कैंपस में एक डॉक्टर की लाश कार में मिली |
प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार 28 सितंबर 24 को रात 11.45 के लगभग जब साथी डॉक्टर हॉस्पिटल कैंपस से बाहर निकलने लगे उन्होंने देखा कि कैंपस में मृतक डॉक्टर की कार खड़ी थी | वह जब कार के पास जाकर देखें तो कार की अगली सीट पर डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव की लाश पड़ी हुयी थी |
उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच की तो कार के अंदर सिरिंज और एनेस्थीसिया में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की सीसी मिली | डॉक्टर कार्तिकेय के हाथ पर इंजेक्शन लगाने के निशान भी मिले |
पुलिस का कहना है कि डॉक्टर कार्तिकेय ने अपने हाथ पर इंजेक्शन लगाया लगाया होगा जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई साथ ही पुलिस ने यह भी कहा की लेकिन मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा |
यहां बताते चलें कि डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव जिनकी उम्र लगभग 27 साल है वह मूल रूप से उत्तराखंड के कोटद्वार जिले के रहने वाले थे | वह मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट के पद पर तैनात थे |
उनकी कार में एनेस्थीसिया के दो वायल और एक सिरिंज पड़ी मिली थी |
सूचना पर पहुंचे डीसीपी नगर अभिषेक भारती व अन्य अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच और उनके दोस्तों से पूछताछ थी तो यह बात सामने आई कि वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे लेकिन किस बात को लेकर डिप्रेशन में थे इसका खुलासा नहीं हो सका |
बहरहाल पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है |