
Gyan Prakash Dubey
बेटों ने पिता की हत्या जमीन जायदाद के लिए नहीं बल्कि इस वजह से की थी..
संभल 26 अक्टूबर 24.
संभल जिले के किसान की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया है।
बेटों ने पुलिस को हत्या की जो आप वजह बताएं उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई |
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुनावई इलाके के गांव करिया खेड़ा के किसान रामजीत की हत्या उसके बेटे मनोज और राजू ने की थी।
शुक्रवार को 22 दिन बाद पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्यारे बेटों को गिरफ्तार कर कर लिया और घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया ।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि तीन अक्टूबर को जुनावई थाना क्षेत्र के गांव करिया खेड़ा के रामजीत का लहूलुहान शव ट्यूबवेल पर चारपाई पर पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सिर में गोली मारकर हत्या की बात सामने आई थी।
इस घटना में दो दिन बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि मृतक रामजीत का चाल चलन ठीक नहीं था तथा उसका गांव में कई महिलाओं से उसके अवैध संबंध थे।
उन्होंने आगे बताया कि
जिससे मृतक के बेटों को काफी शर्मिंदगी महसूस होती थी। इसी से नाराज मनोज और राजू ने अपने पिता रामजीत की हत्या की योजना बनाई। दो अक्टूबर की रात जब रामजीत ट्यूबवैल पर सोने चला गया। इसके बाद मनोज और राजू ट्यूबवैल पर पहुंचे।
यहां राजू ने योजनाबद्ध तरीके से रामजीत की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में प्रयुक्त तमंचा मनोज ने राजू को उपलब्ध कराया, जोकि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया।
कार्रवाही के बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि
रामजीत की मौत की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी। परिजन किसी भी तरह की रंजिश से इनकार कर रहे थे। साथ ही किसी जानवर के हमले से मौत की आशंका जताई थी। लेकिन पोस्टमार्टम में गोली लगने से मौत होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। परिवार पर दबाव बनाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
किसान रामजीत की हत्या उसके बेटों ने गलत आचरण से परेशान होकर की थी।



