Gyan Prakash Dubey
बंधक बनाकर 3 साल से कर रहा था दुष्कर्म
पटना, 20 दिसंबर 2024।
शास्त्रीनगर थाने में एक युवती को डेढ़ वर्षों तक बंधक बनाकर यौन शोषण करने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित सिकंदर सिंह (46) को गिरफ्तार कर लिया है, जो एक रेस्टोरेंट संचालक है। आरोपित रूपसपुर थाना क्षेत्र की विकास विहार कॉलोनी का निवासी है, जबकि पीड़िता सारण जिले के सोनपुर की रहने वाली है।
पीड़िता की आयु मात्र 21 वर्ष है और आरोपित उससे दोगुनी आयु का है। पुलिस ने सिकंदर को आशियाना-दीघा रोड स्थित एक फ्लैट से शराब के नशे में गिरफ्तार किया। युवती की मेडिकल जांच कराने के साथ कोर्ट में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, तीन वर्ष पहले सिकंदर ने पीड़िता से दोस्ती बढ़ाकर शादी का झांसा दिया और उसे घर से भगाकर अपने साथ ले गया। शुरुआती दिनों में उसने युवती से अपने रेस्टोरेंट में काम करवाया और बाद में जबरन शारीरिक संबंध बनाए। सिकंदर ने पढ़ाई और शादी का वादा किया, लेकिन बाद में अपने वादों से मुकर गया।
बंधक बनाकर रखता था फ्लैट में
सिकंदर ने डेढ़ वर्षों तक युवती को अपने फ्लैट में बंद रखा। जरूरत का सामान वह खुद लाकर देता और समय-समय पर पीड़िता का यौन शोषण करता। इस दौरान युवती तीन बार गर्भवती हुई, लेकिन सिकंदर ने दवा खिलाकर जबरन गर्भपात करवा दिया। विरोध करने पर वह बेरहमी से उसकी पिटाई करता था।
लगातार प्रताड़ना झेल रही पीड़िता ने किसी तरह आरोपित का विश्वास जीता और सामान खरीदने के बहाने बाहर जाने लगी। मंगलवार की रात शराब के नशे में सिकंदर ने उसके साथ मारपीट की। जब वह गहरी नींद में सो गया, तो युवती थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
( NGV PRAKASH NEWS)