
दूध वाला बोला- भाभी जी आपका पति क्यों पीटता है? फिर दोनों में हो गया प्यार और धर्म बदल कर कर ली लव मैरिज
मुजफ्फरनगर – प्यार कब, कहां और कैसे हो जाए, कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सामने आया, जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने पति के अत्याचारों से तंग आकर दूध वाले से प्रेम कर लिया और धर्म परिवर्तन कर उससे शादी कर ली।
मामला मवाना नगर के पक्का तालाब इलाके का है। यहां रहने वाली तीन बच्चों की मां ने अपने पति के उत्पीड़न से तंग आकर संजय नाम के दूधवाले से शादी कर ली। रविवार को महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। जब मायके और ससुराल वाले सोमवार को थाने पहुंचे, तो महिला भी वहां आ गई। उसने साफ कह दिया कि वह अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। पुलिस ने महिला की इच्छा का सम्मान करते हुए उसे प्रेमी के साथ भेज दिया।
पति की मारपीट से तंग आई महिला
मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर की रहने वाली इस महिला की शादी करीब 11 साल पहले मवाना के पक्का तालाब निवासी युवक से हुई थी। महिला का आरोप है कि उसका पति नशे का आदी है और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। इस बारे में उसने पहले भी कई बार पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन हर बार मामला शांत कर दिया जाता था।
रविवार को भी पति ने उसके साथ मारपीट की। तंग आकर महिला उसी दिन प्रेमी संजय के साथ चली गई। पति ने तुरंत उसके मायके वालों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद सोमवार को महिला के मायके और ससुराल वाले थाने पहुंच गए।
दूध वाले से हुआ प्यार और फिर शादी
महिला ने पुलिस के सामने बयान दिया कि वह अपने पति और मायके वालों के पास नहीं जाना चाहती। उसने कहा कि वह कई बार अपने घरवालों से अपनी परेशानी साझा कर चुकी थी, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। इस बीच, दूध देने आने वाले संजय से उसकी दोस्ती हो गई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। डेढ़ साल तक चले इस प्रेम-प्रसंग के बाद महिला ने संजय के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया।
पुलिस ने महिला की इच्छा को देखते हुए उसे संजय के साथ भेज दिया। बाद में महिला ने सैदीपुर गांव निवासी संजय से धर्म परिवर्तन कर मंदिर में शादी कर ली। इस विवाह के बाद महिला ने अपना नाम भी बदल लिया।
महिला की तीन बेटियां हैं, जो पहले पति के पास ही रहेंगी।
NGV PRAKASH NEWS
