जी.पी. दुबे
97210 711 75
पुरानी बस्ती पुलिस ने पकड़ा बस्ती के नटवरलाल को
बस्ती 20 जनवरी 25.
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के नटवरलाल जिसने लोगों से लगभग 50 लाख रुपए से ज्यादा उधार लेकर ट्रेडिंग में लगा दिया और जब वह अपना उधार मांगने लगे तो उसने उनको तथा पुलिस को चकमा देने के लिए खुद को अपहरण कर लिए जाने का नाटक कर दिया |
पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष महेश सिंह, एसओजी प्रभारी चंद्रकांत पांडे तथा सर्विलांस टीम के प्रभारी शशिकांत के संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार किया |
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी के मौजूदगी में कहां की रामनारायण चौधरी पुत्र हरिराम चौधरी निवासी ग्राम उदयपुर थाना मुन्डेरवा बस्ती बस्ती ने मुंडेरवा पुलिस को 15 जनवरी 25 को लिखित शिकायत दिया कि उनका लड़का राजकुमार चौधरी 32 वर्ष घर से बस्ती किसी काम से आया था और वह पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुटियाज ढाबे पर खाना खाकर निकला परंतु वह घर नहीं पहुंचा |
पुलिस ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए टीमें गठित कर दी और छानबीन शुरू कर दिया गया |
टीम द्वारा 18 जनवरी को राजकुमार चौधरी को मथुरा जनपद से सकुशल बरामद कर बस्ती लाया गया |
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जिससे उसने उधार रूपया लिया था वह लोग रुपए मांगने लगे थे जिसके कारण कुछ दिन वह शांत रहें उसने खुद के अपहरण की कहानी रची | इस क्रम में उसने 15 को कुटियाज ढाबा पर खाना खाने के बाद सबदेइया कला पहुंचकर अपनी मोटरसाइकिल, काला बैग,पर्स सड़क किनारे फेंकने के बाद ऑटो द्वारा बड़ेबन आकर बस द्वारा कानपुर चला गया | उसके बाद वहां से ट्रेन से वह प्रयागराज क्यों प्रयागराज से मथुरा चला गया| साथ ही उसने अपना मोबाइल सबदेईया कला में बंद कर दिया | मथुरा पहुंचने के बाद मोबाइल से सिम निकाल कर फेंक दिया | लोगों को यह विश्वास हो गया कि मेरा अपहरण कर लिया गया है और लोगों को यह विश्वास हो जाएगा कि मेरा अपहरण कर लिया गया है जिसके कारण मुझे सहानभूति मिलेगी और वह कुछ समय के लिए अपना रुपया मांगना बंद कर देंगे | इसके बाद राजकुमार ने मथुरा कोर्ट एरिया पहुंचकर अपने परिजनों को फोन किया | इसके बाद पुरानी बस्ती पुलिस ने मथुरा जाकर राजकुमार चौधरी को सकुशल बरामद कर ले आई |
उन्होंने बताया कि राजकुमार चौधरी ने यश चौधरी पुत्र गया प्रसाद से चार लाख, अमन चौधरी पुत्र जगदीश से 3 लाख, जगदीश चौधरी पुत्र शिवपूजन से 2 लाख, सत्य प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश से 1 लाख, सर्वेश पुत्र दीनानाथ से 11लाख 50 हजार, इंद्रासन पुत्र संतराम से 52000, उमेश पुत्र रमाशंकर से 15 लाख रुपए उधार लेने की बात स्वीकार की है |
मामले में उमेश कुमार पुत्र रमाशंकर निषाद नें राजकुमार चौधरी के खिलाफ 19 जनवरी को मुंडेरवा थाने पर मुकदमा भी पंजीकृत कराया है |
पुलिस के छानबीन में यह भी पता चला है कि उसका कई बैंकों में खाता है और एक बैंक के खाते से ही उसने करोड़ों का लेनदेन किया है | पुलिस बाकी बैंक खातों की भी छानबीन करवा रही है |
आरोपी को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, प्रभारी एसओजी चंद्रकांत पांडे, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत, वरिष्ठ उपनिरीक्षक एक लाख अहमद तथा पुलिस टीम शामिल रही |
👉 मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा ब्याज कमाने के चक्कर में वह बगैर सोचे समझे किसी को ना तो रूपये दे ना ही ऑनलाइन कहीं रूपये लगाए | बगैर सोचे समझे किसी पर विश्वास ना करें
NGV PRAKASH NEWS