
भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ वजन घटाने और डायबिटीज कंट्रोल करने वाला इंजेक्शन ‘Mounjaro’
भारत में मोटापा और टाइप-2 डायबिटीज तेजी से बढ़ती स्वास्थ्य समस्याएं बन चुकी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी फार्मा कंपनी Eli Lilly ने भारतीय बाजार में अपना वजन घटाने और टाइप-2 डायबिटीज को नियंत्रित करने वाला इंजेक्शन ‘Mounjaro’ लॉन्च किया है। यह दवा लाखों लोगों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो सकती है।
क्या है Mounjaro और यह कैसे काम करता है?
Mounjaro (टिरजेपाटाइड, Tirzepatide) एक GLP-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट दवा है, जिसे खासतौर पर टाइप-2 डायबिटीज के इलाज और वजन घटाने के लिए विकसित किया गया है। यह दवा शरीर में इंसुलिन की रिलीज को बढ़ाती है, जिससे ब्लड शुगर लेवल नियंत्रण में रहता है। साथ ही, यह पाचन प्रक्रिया को धीमा कर देती है, जिससे व्यक्ति को लंबे समय तक भूख नहीं लगती और अधिक खाने की संभावना कम हो जाती है।
इसके अलावा, Mounjaro मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे शरीर की कैलोरी बर्निंग क्षमता बढ़ जाती है और वजन घटाने में मदद मिलती है। इस दवा का एक और फायदा यह है कि इसे सप्ताह में सिर्फ एक बार लेना होता है, जिससे मरीजों के लिए इसे अपनाना आसान हो जाता है।
भारत में Mounjaro को मिली मंजूरी
भारत में इस दवा को Central Drugs Standard Control Organisation (CDSCO) ने मंजूरी दे दी है। यानी अब यह भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी और डॉक्टर की सलाह पर इसका उपयोग किया जा सकेगा। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह दवा उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है, जो डायबिटीज और मोटापे से जूझ रहे हैं।
भारत में मौनजारो, 2.5 मिलीग्राम की शीशी की कीमत 3500 रुपये और 5 मिलीग्राम की शीशी की कीमत 4375 रुपये है | चूंकि मौनजारो प्रिस्क्रिप्शन-बेस्ड प्रोडक्ट है इसलिए इसका ट्रीटमेंट हेल्थकेयर प्रोफेशनल द्वारा किया जाना चाहिए | यदि किसी को इसकी 2.5 मिलीग्राम की शुरुआती खुराक हर हफ्ते दी जाती है तो मासिक खर्चा (4 हफ्ते)14,000 रुपये होगा.वहीं यदि किसी को 5 मिलीग्राम की खुराक दी जाती है तो उसका मासिक खर्चा लगभग 17,500 रुपये होगा |
NGV PRAKASH NEWS
