
मेरठ: कस्तूरबा गांधी विद्यालय से 3 छात्राएं लापता, प्रशासन में मचा हड़कंप
मेरठ, 4 अप्रैल 2025: पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना सरूरपुर क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से तीन छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। गुरुवार दोपहर हुई इस घटना की सूचना देर से मिलने के कारण हड़कंप मच गया। मामला सामने आते ही जिला अधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
विद्यालय प्रशासन पर सूचना दबाने का आरोप
बताया जा रहा है कि लापता छात्राएं कक्षा 7 की थीं। आरोप है कि विद्यालय प्रशासन ने इस मामले को देर शाम तक दबाए रखा। जैसे ही ABSA (खंड शिक्षा अधिकारी) को इसकी जानकारी हुई, उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद देर रात डीएम और एसपी खुद मौके पर पहुंचे।
छात्राओं की तलाश में जुटी पुलिस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लापता छात्राओं में दो मेरठ से और एक सरधना क्षेत्र से हैं। विद्यालय प्रशासन दिनभर उनकी तलाश करता रहा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर देर शाम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को सूचित किया गया। BSA ने तत्काल पुलिस को खबर दी, जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया।
सीसीटीवी कैमरे बंद, टूटी मिली स्कूल की दीवार
जांच के दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। हालांकि, देर रात BSA ने कैमरों को दोबारा चालू करवाया। दूसरी ओर, परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए कि छात्राएं पहले भी विद्यालय परिसर में बाहरी लोगों की आवाजाही की शिकायत कर चुकी थीं। मौके पर पहुंची टीम ने जांच में पाया कि विद्यालय की पिछली दीवार टूटी हुई है, जिससे छात्राओं के वहां से जाने की संभावना जताई जा रही है।
मेरठ में बढ़ रही घटनाओं से दहशत
गौरतलब है कि मेरठ हाल ही में चर्चा में रहा है। सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके साथी साहिल की गिरफ्तारी हुई थी। अब कस्तूरबा गांधी विद्यालय से छात्राओं के लापता होने की घटना ने प्रशासन के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है।
अधिकारियों का कहना है कि पुलिस टीमें सक्रिय रूप से जांच कर रही हैं और जल्द ही छात्राओं का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस घटना के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के आदेश दिए गए हैं।
(NGV PRAKASH NEWS)
