
मुंबई की ट्रेन में बुर्का पहने महिला ने मचाया हंगामा, टिकट मांगा तो बोली- “काटकर टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी”, पीएम मोदी से पूछो मेरा टिकट
मुंबई। सोशल मीडिया पर मुंबई की लोकल ट्रेन के एक एसी कोच का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बुर्का पहने एक महिला जबरदस्ती आरक्षित सीट पर बैठकर हंगामा करती नजर आ रही है। महिला के पास टिकट नहीं था, और जब यात्रियों व रेलवे अधिकारियों ने उसे सीट खाली करने को कहा तो वह बेकाबू हो गई। बात सिर्फ बहस तक नहीं रुकी—महिला ने आरपीएफ और यात्रियों को खुलेआम गालियां दीं, धमकी दी और एक युवक से झगड़ते हुए कहा, “काटकर टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी, पीएम मोदी से जाकर मेरा टिकट पूछ।”
वीडियो में दिख रहा है कि महिला एक आरक्षित बर्थ पर जबरदस्ती बैठी थी। जिस यात्री की वह सीट थी, उसने आपत्ति जताई तो महिला उससे भी भिड़ गई। टीटीई और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) जब मौके पर पहुंचे और टिकट दिखाने को कहा, तो महिला ने पहले बहस की, फिर चिल्लाने लगी और धमकी देने लगी। कई बार कहे जाने के बावजूद महिला ने टिकट दिखाने से इनकार कर दिया और उल्टे अफसरों से बदसलूकी करने लगी।
“यह आपका बर्थ नहीं है मैडम जी,”—वीडियो में एक RPF अफसर यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है। इस पर महिला जवाब देती है—“मैं बोल रही हूं मेरा बर्थ है।” अधिकारी फिर कहते हैं—“अगर टिकट है तो दिखाइए।” लेकिन महिला मुंह फेरकर बैठ जाती है और बड़बड़ाने लगती है।
मामला तब और बिगड़ गया जब महिला ने एक यात्री को धक्का दे दिया और गुस्से में चिल्लाई—“किसने बोला बे? काटकर डाल दूंगी, टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी ज्यादा बकवास की तो।” इस पूरे घटनाक्रम से कोच में अफरातफरी मच गई और यात्री डर के मारे सीट छोड़कर दूर हटते दिखे।
महिला लगातार टीटीई और आरपीएफ से उलझती रही और बोली—“तुम लोगों को एक बार में समझ नहीं आता? टिकट है मेरे पास, नहीं दिखाऊंगी। प्रधानमंत्री से जाकर पूछो मेरे बारे में। मजाक बना रखा है तुम लोगों ने।”
इस घटना के बाद आरपीएफ और टीटीई वहां से हटते नजर आए। वीडियो वायरल होने के बावजूद रेलवे की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इस पूरी घटना ने न सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी उजागर किया है कि कानून के सामने अकड़ दिखाने वालों के सामने रेलवे अधिकारी भी बेबस नजर आते हैं।
NGV PRAKASH NEWS
👉NGV PRAKASH NEWS वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता..
