
पति के अवैध संबंधों का विरोध करना पड़ा महंगा: पत्नी ने 35 हजार की सुपारी देकर करवा दी बेरहमी से हत्या, सिर धड़ से अलग कर फेंका शव
बिहार के बांका जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां अवैध संबंधों का विरोध करना एक पति को भारी पड़ गया। अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआर गांव निवासी बिहारी यादव की पत्नी ने अपने ही पति का सिर धड़ से अलग कर बेरहमी से हत्या करवा दी। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी रिंकू देवी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना का खुलासा कर सबको हैरान कर दिया है।
6 महीने से रची जा रही थी हत्या की साजिश
पुलिस पूछताछ में आरोपी पत्नी रिंकू देवी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि उसका गांव के कई पुरुषों से अवैध संबंध था, जिसका उसका पति बिहारी यादव विरोध करता था। आए दिन विवाद और मारपीट से परेशान होकर रिंकू ने पति की हत्या की योजना बना डाली। उसने बताया कि वह पिछले छह महीनों से पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच रही थी।
35 हजार की सुपारी देकर करवाया कत्ल
जानकारी के अनुसार, मृतक बिहारी यादव कोलकाता में ट्रक चलाता था और हाल ही में वह अपने गांव लौट रहा था। तभी रिंकू देवी ने उसे घर पहुंचने से पहले ही भरको के पास गाड़ी से उतरने को कहा और अपने दो सहयोगियों—बालेश्वर हरिजन और बिजुला देवी—के साथ मिलकर नहर के पास धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या कर दी। इस हत्या के लिए रिंकू ने किलर को 35 हजार रुपए की सुपारी दी थी।
कटे सिर और सड़े-गले शव ने खोला राज
हत्या के बाद आरोपी trio ने शव को छिपाने की कोशिश की, लेकिन 6 अप्रैल को हत्या के बाद कुछ दिनों में ही सड़ी-गली हालत में सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में मृतक के प्राइवेट पार्ट काटे जाने की भी बात सामने आई थी, हालांकि पुलिस ने इस पर अंतिम पुष्टि नहीं की है।
तीन बच्चों की मां निकली हत्यारिन
आरोपी महिला रिंकू देवी तीन बच्चों की मां है। पुलिस ने उसे और उसके दोनों सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
इस दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना ने एक बार फिर रिश्तों के पतन और अवैध संबंधों के घातक अंजाम को उजागर कर दिया है।
NGV PRAKASH NEWS
