यहां है पुलिस का गुंडाराज…..


रायपुर में पुलिस का गुंडाराज: नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने निर्दोष युवकों को पीटा, सीएसपी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

मेघा तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर (छत्तीसगढ़)। राजधानी रायपुर के तरुण बाजार, संतोषी नगर क्षेत्र में टिकरापारा थाने के एक हवलदार और दो सिपाहियों ने शराब के नशे में धुत होकर घर के बाहर बैठे युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी युवकों के साथ मारपीट कर रहे हैं। घटना में एक युवक का हाथ फ्रैक्चर हो गया, जबकि दूसरे के पैर में गंभीर चोट आई है।

पीड़ित युवकों की पहचान लेश साहू और ऋषि साहू के रूप में हुई है। युवकों ने बताया कि वे लोग रात को खाना खाकर घर के बाहर बैठे थे, तभी टिकरापारा थाने के आरक्षक देवशरण साहू, सिपाही आनंद शर्मा और निर्मल वर्मा वहां पहुंचे और बिना किसी वजह के मारपीट और गाली-गलौज करने लगे। शोर सुनकर घर के सदस्य बाहर आए और घायल युवकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पीड़ित परिवार ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी सीएसपी राजेश देवांगन ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *