➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


मोबाइल रील के पीछे उजड़ गया परिवार: झांसी में मामूली विवाद के बाद विवाहिता ने खाया जहर, मौत
झांसी, 14 जुलाई 2025
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन और सोशल मीडिया की लत किस हद तक जिंदगी पर असर डाल सकती है, इसका एक दिल दहला देने वाला उदाहरण उत्तर प्रदेश के झांसी में सामने आया है। यहां इंस्टाग्राम रील के चलते पति-पत्नी के बीच हुआ मामूली झगड़ा इतना बड़ा बन गया कि एक महिला ने अपनी जान दे दी। रील देखने में मशगूल पत्नी ने पति की बात अनसुनी की, बात बिगड़ी और अंततः एक मासूम बच्ची अनाथ हो गई।
झांसी के एरच थाना क्षेत्र के ग्राम इस्किल की रहने वाली 20 वर्षीय राधा ने रविवार की रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। राधा की शादी दो साल पहले प्रेम विवाह के रूप में प्रेम प्रकाश से हुई थी। उनका एक साल का एक मासूम बच्चा भी है। मृतका का मायका ओरैया में है। बताया जा रहा है कि राधा की बड़ी बहन की शादी प्रेम प्रकाश के गांव में हुई थी, जिससे राधा का आना-जाना होता था। इसी बीच दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और परिवार की सहमति से विवाह भी हुआ।
शनिवार की शाम प्रेम प्रकाश खेत से लौटकर स्नान के लिए बाथरूम गया और अंदर से पत्नी से तौलिया मांगा। उस वक्त राधा पलंग पर लेटी हुई थी और मोबाइल में रील देख रही थी। पति की आवाज़ों के बावजूद राधा ने तौलिया नहीं दिया। इससे नाराज़ प्रेम बाथरूम से बाहर आया और गुस्से में राधा को थप्पड़ मार दिया। इसी बात से आहत राधा ने गुस्से में चूहामार दवा पी ली।
परिजन उसे तत्काल गुरसराय अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान राधा की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मृतका की बहन ज्योति ने बताया कि उस वक्त वे लोग भी राधा के घर पर ही मौजूद थे। जब पति-पत्नी में झगड़ा हुआ, तो उन्होंने राधा को बहुत समझाया था कि गुस्से में कोई ऐसा कदम न उठाए जिससे मासूम बच्ची की जिंदगी अंधेरे में चली जाए। मगर चंद मिनटों में ही सब कुछ खत्म हो गया।
इस मामले में एरच थाने के प्रभारी निरीक्षक नीलेश ने बताया कि महिला को परिजन बिना किसी पुलिस सूचना के सीधे झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए थे। अभी तक कोई लिखित शिकायत पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है। मामला जानकारी में आते ही मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है।
झांसी की यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है कि कैसे मामूली बातों और सोशल मीडिया की लत एक हंसते-खेलते परिवार को बर्बादी की ओर धकेल सकती है। कहीं ऐसा न हो कि कल यह कहानी किसी और घर की सच्चाई बन जाए।
NGV PRAKASH NEWS
