जी.पी. दुबे
डीएम के नाम पर एक यूनिट कम राशन दे रहा कोटेदार
बस्ती 29 सितम्बर 24.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को एक यूनिट कम राशन कोटेदार द्वारा दिया जा रहा है |
वही जब राशन कार्ड धारक द्वारा उससे कहा जा रहा है कि एक यूनिट राशन कम क्यों दे रहा है हो तो कोटेदार कहता दिखाई दे रहा है कि डीएम का लेटर आया है जिसमें पात्र गृहस्थी वालों को एक यूनिट कम राशन देने को कहा गया है और वह एक कोई लेटर सामने मेंज पर रखता भी है |
वही जब राशन लेने आया व्यक्ति कहता है कम क्यों दे रहे हो तो कोटेदार उल्टा सवाल करता है कि तुम गरीब हो, तुम गरीब नहीं हो फिर भी तुम्हें राशन मिल रहा है |
वीडियो में कोटेदार यह कहता दिखाई पड़ा रहा है कि 1 रुपया प्रति यूनिट ऊपर कमीशन देना पड़ता है,साथ ही राशन देने का उतारने का लेबर का भी पैसा देना पड़ता है | वहीं कोटेदार यह भी कहता है कि हम केवल अमीर लोगों का ही एक यूनिट काटते हैं गरीबों का नहीं वह भी प्यार मोहब्बत से |
पूरा मामला बनकटी के ह्ररैया ग्राम का बताया जा रहा है
👉 एनजीवी प्रकाश न्यूज़ वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता