
मेरठ: एक ही परिवार के पांच जनाजे एकसाथ उठेंगे, क्षेत्र में फैली सनसनी
मेरठ 10 जनवरी 25.
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में हुए एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। इस वारदात में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई। आज परिवार के पांचों जनाजे एक साथ उठेंगे। मृतकों में मोईन, उनकी पत्नी आसमा और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं।
दरवाजे पर ताला, अंदर मिला मौत का मंजर
घटना लिसाड़ी गेट के 15 फुटा रोड की है। मोईन और उनके परिवार के शव उनके मकान के अंदर बेड में छिपाकर रखे गए थे। मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। देवरानी नजराना ने बताया कि बुधवार को वह बच्चों से मिलने गई थीं। छोटी बेटी अलीजबा की तबीयत खराब थी और उसका इलाज चल रहा था।
गुरुवार सुबह जब घर का ताला नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ। छत से झांकने पर घर के अंदर शव बिखरे हुए मिले। इस खौफनाक मंजर ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया।
हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद का शक
पुलिस ने इस मामले में परिवार के 20 सदस्यों से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि मोईन ने हाल ही में एक प्लॉट खरीदा था, जिसे लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। पुलिस का मानना है कि इस विवाद के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया होगा।
मोईन की तीन शादियां और विवादों की कड़ी
पुलिस जांच में पता चला है कि मोईन की तीन शादियां हुई थीं। पहली पत्नी जफरा की मौत के बाद मोईन ने दूसरी शादी नारा से की, लेकिन झगड़ों के कारण तलाक हो गया। इसके बाद उसने आसमा से शादी की। आसमा की यह दूसरी शादी थी।
आसमा का भाई शफीक बदहवास पहुंचा
घटना की जानकारी मिलते ही हापुड़ से मृतका आसमा का भाई शफीक मौके पर पहुंचा। वह बेहद सदमे में था और बार-बार अपनी बहन और भांजियों को याद कर रो रहा था।
पुलिस की जांच जारी
हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने मेडिकल, लिसाड़ीगेट, लोहियानगर और नौचंदी थाना पुलिस को ड्यूटी पर लगाया है। सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है, और मामले की गहन जांच की जा रही है।
NGV PRAKASH NEWS के लिए Gyan Prakash Dubey की रिपोर्ट
