
Gyan Prakash Dubey
शादी के बाद याद आया पहला प्यार, पार की सारी हदें, फिर भी मन नहीं भरा तो…
मोतिहारी, 10 जनवरी 2025।.
मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र के लोहरगंवा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शादीशुदा महिला अपनी तीन साल की बच्ची को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। यह मामला तब और चर्चा में आ गया जब प्रेमी जोड़े ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर अपनी प्रेम कहानी साझा की और सुरक्षा की गुहार लगाई।
गांव के राकेश और आरती की प्रेम कहानी साल 2015 में केसरिया गर्ल्स हाई स्कूल से शुरू हुई थी। उस वक्त आरती 9वीं कक्षा की छात्रा थी और राकेश स्कूल के बाहर अक्सर घूमता रहता था। दोस्ती प्यार में बदली और दिसंबर 2018 में दोनों पहली बार घर से भाग गए।
हालांकि, परिवार के समझाने और शादी का वादा करने पर राकेश ने आरती को वापस भेज दिया। लेकिन बाद में आरती की शादी दिल्ली के एक युवक से कर दी गई। शादी के बाद आरती का अपने प्रेमी राकेश से संपर्क पूरी तरह टूट गया। इस दौरान उसने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन आरती ने अपने पति पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया।
कई सालों के बाद आरती ने किसी तरह राकेश का नंबर हासिल किया और अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद दोनों का प्यार फिर से जाग उठा। आरती ने अपने पति से दूरी बना ली और 25 दिसंबर को राकेश के साथ अपनी बच्ची को लेकर भाग गई।
फिलहाल, प्रेमी जोड़े ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर अपने रिश्ते को स्वीकारा और अपनी सुरक्षा की मांग की है। केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार का कहना है कि अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। आवेदन मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS
