
युवती और परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला, एकतरफा प्यार में पागल युवक ने रची खौफनाक साजिश
बस्ती 10 जनवरी 25.
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भरू गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको हैरान कर दिया है। एकतरफा प्यार में पागल युवक श्याम चरण चौहान ने युवती और उसके परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस घटना में युवती की मां और दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि युवती ने कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई।
बचपन का भाई बना दुश्मन
पीड़िता के अनुसार, श्याम चरण चौहान उसके पड़ोस में रहता है और उसे वह बचपन से भाई मानती थी। वह हर साल राखी भी बांधती थी। लेकिन हाल ही में श्याम चरण ने अचानक लव लेटर देकर अपने प्यार का इजहार कर दिया। युवती ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया और उसे समझाया कि वह उसको राखी बात चुकी है इसलिए केवल उसे भाई मानती है।
शादी तय होने पर भड़का आरोपी
युवती के इनकार और फिर उसकी शादी तय होने की खबर से श्याम चरण बौखला गया। उसने ठान लिया कि अगर वह उसकी नहीं हो सकती तो किसी की भी नहीं होगी। इसी सोच के साथ उसने युवती पर जानलेवा हमला करने की साजिश रच डाली।
कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसा आरोपी
श्याम चरण कुल्हाड़ी लेकर युवती के घर पहुंचा और उस पर हमला करने लगा। युवती खुद को बचाने के लिए एक कमरे में छिप गई। इस दौरान उसकी मां और बहनों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन पर भी कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया |
पूरे घटना का वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड हो गया |
मामले में क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें तारीख के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है |
उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है|
NGV PRAKASH NEWS
के लिए जी.पी.दुबे
