जी.पी. दुबे
97210 711 75
जमीनी विवाद में हुये मारपीट में हुए घायल
बस्ती 5 अक्टूबर 24.
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चितरगड़िया ग्राम में शुक्रवार की रात लगभग 9-10 के बीच में हुये मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए |
सूचना पर पहुंची डायल 112 तथा कप्तानगंज पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज भेज कर उनका इलाज करवाया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर रात में हमला कर दिया गया |
कप्तानगंज पुलिस को प्रार्थना पत्र में धर्मेंद्र पुत्र भोला निवासी ग्राम चितर गड़िया थाना कप्तानगंज बस्ती नें कहां है कि रात लगभग 10 वह शौच के लिए खड़ंजे से जा रहे थे जो बांकेलाल के दरवाजे के सामने होकर जाता है | तो लाठी डंडा से मारने के लिए तैयार बैठे बांकेलाल पुत्र जगवली उर्फ जगई, पंच पुत्र जगई, संदीप पुत्र रविचंद्र, रामकिशन पुत्र बांकेलाल सभी निवासी चितरगड़ियां थाना कप्तानगंज बस्ती द्वारा भद्दी भद्दी गालियां दी जाने लगी और वह मारने की नीयत से लाठी डंडे से मारने लगे |
शोर मचाने पर जब अगल-बगल के लोग इकट्ठा हुए तो लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गए |
मारपीट के दौरान प्रार्थी के भाई संजय कुमार, पत्नी अविराधा तथा माता छुहारा देवी को चोट लगी है |
पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार तथा उनकी पत्नी अविराधा का चिकित्सीय परीक्षण करवाया है तथा धर्मेंद्र के हाथ का एक्स रे सोमवार को जिला चिकित्सालय में करवाया जाएगा |
धर्मेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा सुलह का दबाव बनाया जा रहा था तथा उसमें सफल होने पर शाम 2 बजे के बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया |
इस मामले में पूछने पर प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक कुमार दुबे ने बताया कि मामले में कार्यवाही की जा रही है |
जांच के उपरांत जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बक्सा नहीं जाएगा |