Gyan Prakash Dubey
👉 पत्नी के सामने उसके पति को भूलकर भी ना कहे अंकल नहीं तो.
दुकानदार ने कस्टमर को पत्नी के सामने कह दिया अंकल उसके बाद.
भोपाल 3 नवंबर 24.
एक कस्टमर को उसकी पत्नी के सामने दुकानदार ने अंकल क्या कह दिया, शख्स को यह सुनकर इतनी ज्यादा बेइज्जती महसूस हुई की उसने दुकानदार को जमकर पीटा।
भोपाल के जाट खेड़ी इलाके में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है।
जहाँ एक दुकानदार को पत्नी बच्ची के साथ आये ग्राहक को अंकल बोलना महंगा पड़ गया।
कस्टमर को अपने आप को अंकल सुनना इतना बुरा लगा कि उसने अपने साथियों के साथ वापस आकर दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की।
ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। दुकानदार और कस्टमर के बीच का विवाद सड़क तक पहुंच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल के मिसरोद इलाके के जाट खेड़ी में शास्त्री फैशन शॉप चलने वाले विशाल शास्त्री की दुकान पर रोहित नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्ची के साथ साड़ी खरीदने आया। इस दौरान दुकानदार विशाल शास्त्री ने रोहित से कहा की अंकल, आपको किस रेंज की साड़ी चाहिए।
बस क्या था पत्नी के सामने अंकल सुनकर रोहित आग बबूला हो गया।
अंकल सुनकर वह इतना गुस्सा हुआ कि उसने पहले तो विशाल शास्त्री के साथ उस बहस की और वहां से चला गया | लेकिन थोड़ी देर बाद रोहित,उसके पत्नी तथा बच्ची आधा दर्जन से ज्यादा युवकों के साथ जिनके हाथों में बेल्ट था लौटा और विशाल को दुकान से घसीट कर उन्होंने उन लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की ।
दुकान में लगी सीसीटीवी में पूरी पूरी घटना कैद हो गई |
यही नहीं इस दौरान बीच बचाव करने आई एक महिला के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की।
घटना के बाद दुकानदार विशाल शास्त्री के तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उसके बाद घायल दुकानदार को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वही दुकानदार विशाल का कहना है कि कई साड़ी देखने के बाद भी जब ग्राहक पसंद नहीं आई तो उसने केवल इतना कहा कि अंकल बताइए कैसी साड़ी चाहिए |