
कर्नाटक: चित्रदुर्ग में भीषण सड़क हादसा, कार के 15 बार पलटने से दो बच्चों समेत तीन की मौत
कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में दिख रहा है कि कार डिवाइडर से टकराने के बाद 15 बार पलटी, जिससे उसमें सवार लोग हवा में उछलते नजर आए।
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा एनएच-150ए पर मोलकालमुरु तालुक के बोम्मक्कनहल्ली मस्जिद के पास हुआ। कार चल्लकेरे से मोलकालमुरु होते हुए बेल्लारी जा रही थी, तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
मृतक और घायलों की जानकारी
इस दर्दनाक दुर्घटना में 35 वर्षीय मौला अब्दुल, उनके बेटे रेहमान (15) और समीर (10) की मौत हो गई। वहीं, मौला की पत्नी सलीमा बेगम, उनकी मां फातिमा और बेटा हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बल्लारी वीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस कार्रवाई
रामपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर लिया गया है।
NGV PRAKASH NEWS
