जी.पी. दुबे
97210 711 75
गेहूं की फसल जल जाने के मामले में खेत मालिक ने थाना पर तथा मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
बस्ती 21 अप्रैल 24.
श्याम बिहारी अग्रहरि पुत्र राम कुबेर अग्रहरी निवासी सहूपार थाना लालगंज बस्ती जिसका 20 अप्रैल 24 को गेहूं के फसल में आग लग जाने के कारण पूरी फसल जल कर राख हो गई थी | श्याम बिहारी अग्रहरि की फसल के साथ-साथ अन्य लोगों की फसल भी 10 से 15 बीघा तक जलकर राख हो गई |
इस मामले में श्याम बिहारी अग्रहरि द्वारा थाना लालगंज तथा मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर प्रार्थना पत्र दिया गया है |
अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में श्याम बिहारी ने आरोप लगाया है कि 20 अप्रैल को दोपहर में लगभग 12:30 बजे उनके फसल में आग लगने की सूचना ग्रामीणों द्वारा द्वारा उन्हें प्राप्त हुई तथा वह तत्काल निपनिया चौराहे से गांव खेत की तरफ जा रहे थे रास्ते में उनको रामु प्रसाद पुत्र छट्ठी राम निवासी सोखापुरवा उर्फ़ छरौछा तथा रामु प्रसाद के साथ दो अज्ञात लोग मिले उन लोगों ने मुझसे कहा कि एक हफ्ते पहले ही तुमसे कहे थे कि तुम्हे फसल काटने नहीं देंगे और देखो तुम्हारी आंखों के सामने तुम्हारी फसल जल रही है साथ मैं और लोगों की भी,तुमको जो करना हो कर लो,तुम कुछ नहीं कर पाओगे हम देख लेंगे ऐसी धमकी देकर वह लोग चले गए | प्रार्थी स्तंभ होकर वह असहाय होकर कुछ नहीं कर पाया |
मौके पर डायल 112 तथा चौकी इंचार्ज महसों पहुंचे किंतु चीख पुकार के बीच किसी से कुछ पूछ नहीं पाए |
किंतु प्रार्थी को रामु प्रसाद द्वारा दिए गए धमकी से ऐसा प्रतीत होता है कि प्रार्थी की फसल को रामु प्रसाद ने जला दिया जिसके कारण अन्य 10-15 बीघे फसल भी जलकर राख हो गई |
प्रार्थी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत में जले हुए खेत की तस्वीर भी डाली है |
श्याम बिहारी ने कहां है कि इस मामले में मेरे साथ न्याय किया जाए उसके साथ उन्होंने यहां भी कहा है कि यहां सुनवाई नहीं होने पर कल वह जिलाधिकारी से भी मिलेंगे |
थानाध्यक्ष लालगंज से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा हां प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी |

