NGV प्रकाश न्यूज़.
पार्क में ना आए तो कहां जाए ओयो रूम ही दिलवा दीजिए
सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के एक विधायक रिकेश सेन का न्यूज़ खूब वायरल हो रहा है |
इस न्यूज़ के अनुसार विधायक जी अपनी कार से उतरकर एक पार्क में छापा मारने पहुंचते हैं, तो वहां उन्हें कई कपल दिखे |
वह उनके पास गए और उनसे बात करने लगे, इसी एक दौरान कपल ने विधायक के सामने कुछ ऐसी मांग रख दी कि आसपास खड़े सभी लोगों के होश उड़ गए |
हुआ ये कि दुर्ग जिले की वैशाली नगर विधानसभा से रिकेश सेन बीजेपी के विधायक हैं,इन्हें हाल ही में नेहरू गार्डन के आस-पास रहने वालों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि पार्क में कपल्स का जमावड़ा लगा रहता है |
शिकायत का संज्ञान लेते हुए एक दिन विधायक जी पार्क में छापा मारने पहुंच गए | इस दौरान विधायक ने वहां मौजूद कपल्स से पूछा कि वह पार्क में क्यों आते हैं |
जवाब देते हुए प्रेमी जोड़े ने कहा कि आपने ओयो तो बंद करा दिया है, तो कहां जाए |
प्रेमी जोड़े के ये शब्द सुनते ही विधायक गुस्सा हो उठते हैं और कहते हैं कि ओयो बंद करा दिया है तो क्या यहां चले आओगे | टाइम पास किसी के घर के सामने नहीं किया जाता है |
इस दौरान दूसरे प्रेमी जोड़े ने कहा कि आपके नाम से लोग डरते हैं,लोग शराब पीने के लिए भी डरते हैं साथ में घूमना भी पसंद नहीं करते हैं,हम अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर कहां जाएं |
आप ही कोई ओयो रूम दिलवा दीजिए |
