NGV PRAKASH NEWS
स्कूल वैन ने पिकअप में मारी टक्कर एक की मृत्यु,दर्जनों हुए घायल
बलिया -उत्तर प्रदेश.
बलिया में छात्रों को ले जा रही एक पिकअप ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिसके फल स्वरुप पिकअप बुरी तरहसे क्षतिग्रस्त हो गई |
पिकअप में सवार लगभग एक दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हो गए,जिसमें से गंभीर रूप से घायल एक छात्र की मृत्यु हो गई |
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल एंबुलेंस द्वारा
घायल छात्रों को बलिया के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया |
गंभीर रूप से घायल कुछ छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया |
अस्पताल में पहुंचे घायल छात्रों के परिजनों द्वारा चीख पुकार से अस्पताल गूज उठा |
जानकारी के अनुसार नागाजी स्कूल की पिकअप वैन छात्रों को लेकर जा रही थी तभी फेफना थाने के कपूरी तेज रफ्तार स्कूली पिकअप ट्रक से भिड़ गई |
👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..
*9721071175*
*NGV PRAKASH NEWS*