जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
*प्रधानमंत्री के मन की बात में *मानस* क्या है और कैसे 140 करोड लोगों को होगा इसका फायदा
नई दिल्ली 28 जुलाई 24.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 112वें एपिसोड जो लोकसभा चुनाव के बाद उनका दूसरा एपिसोड है को संबोधित करते हुए मानस शब्द का जिक्र किया है |
प्रधानमंत्री के अनुसार इसका फायदा देश के पूरे 140 करोड लोगों को होगा |
जानते हैं कि प्रधानमंत्री के संबोधन में आया मानस क्या है….
👉 मन की बात में मोदी ने कहा कि हर परिवार कि यह चिंता होती है कि उनका बच्चा कहीं ड्रग्स के चपेट में ना आ जाए और उसका जीवन बर्बाद हो जाए |
उन्होंने कहा ऐसे परिवार के लिए सरकार ने एक केंद्र खोला है जिसका नाम है मानस
यह नारकोटिक्स के खिलाफ लड़ाई में एक बहुत बड़ा कदम है |
अभी कुछ दिन पहले इसका पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसका हेल्पलाइन नंबर 1933 से |
इस नंबर पर कॉल कर ड्रग्स के बारे में सलाह ले सकते हैं | तथा वह इसी नंबर पर कॉल कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ सूचना भी दे सकते हैं | इसमें आपका नाम पता पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा |
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी परिवारों से,सभी संस्थाओं से मेरा आग्रह है कि वह मानस हेल्पलाइन नंबर 1933 का भरपूर उपयोग करें |
👉 समाचार वह विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
जी.पी. दुबे ~97210 711 75
*NGV PRAKASH NEWS*